आर्य महाविद्यालय, पानीपत की शिक्षक संघ (एचसीटीए) स्थानीय इकाई के पुनर्गठन के लिए हुए चुनाव. 

admin  4 weeks ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL - शनिवार 20 अप्रैल 2024, आर्य महाविद्यालय, पानीपत की शिक्षक संघ (एचसीटीए) स्थानीय इकाई के पुनर्गठन के लिए सदस्य साथियों से चारों पदों (प्रधान, उपप्रधान, महासचिव और सहसचिव) के लिए नाम आमंत्रित किए थे। जिसमे सम्मानित सदस्यों में से डॉ. गीतांजली धवन ने प्रधान पद, डा. रजनी शर्मा ने उपप्रधान, डा. अनिल वर्मा ने महासचिव एवं डा. मनीषा डुडेजा ने सहसचिव पद के लिए अपना आवेदन किया था। आगामी कार्यकारी स्थानीय इकाई (एचसीटीए) के पदाधिकारी के चुनाव के लिए सभी सदस्यों ने आज अपनी सहमति दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आर्य महाविद्यालय, पानीपत की शिक्षक संघ (एचसीटीए) स्थानीय इकाई के पुनर्गठन के लिए हुए चुनाव में प्रधान डॉ. गीतांजली धवन, सहसचिव डा. मनीषा डुडेजा, उप-प्रधान डा. रजनी शर्मा, महासचिव डॉ. अनिल वर्मा को चुना गया। प्राचार्य ने चुने गए सभी सदस्यों को बधाई दी

img
img